हमारे संवाददाता
हरिद्वार। धर्मनगरी में चल रहे वैश्यावृत्ति के खिलाफ अभियान चलाते हुए व्यापारियों ने बंद न किए जाने पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने जो समाजसेवी युवा इस कुरुतियों के खिलाफ अभियान को चला रहे हैं, उन्हें धमकी देने वालों पर भी कार्रवाई की मांग उठाई।
सोमवार को रेलवे स्टेशन के सामने शिवमूर्ति पर हरिद्वार के व्यापारियों के साथ समाजसेवियों ने धरना प्रदर्शन किया। व्यापारी नेता भोला शर्मा ने कहा कि धर्मनगरी की आबोहवा को खराब किया जा रहा है। धर्मनगरी में जहां पर देश विदेश के यात्रियों का आवागमन होता है, वहां पर वैश्यावृत्ति प्रकरण से जुड़ी महिलाएं अश्लील इशारे कर धर्मनगरी को कलंकित कर रही है। जब कोई व्यक्ति अस्थियां लेकर कर्मकांड के लिए हरिद्वार आता है, उसे भी अश्लीलता का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिन होटलों के सामने ये महिलाएं खड़ी रहती है उन्हें इनका पुरजोर विरोध करते हुए पुलिस को शिकायत करनी चाहिए। वैश्यावृत्ति और नशे के खिलाफ अभियान चला रहे समाजसेवी करण पंडित ने कहा कि आज हरिद्वार की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है। आज इन अवैध धंधों ने हरिद्वार की गरिमा को तार—तार किया है। इससे देश विदेश में हरिद्वार धर्मनगरी की बदनामी हो रही है। अब इन अवैध धंधे करने वालों का इतना साहस बढ़ गया है कि वे सरेआम फोन कर धमकी देने का काम कर रहे हैं। कुछ लोग भी इनके साथ है जोकि इन गलत कार्यों के खिलाफ आवाज उठा रहे है उन्हें बदनाम करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ जल्द ही पुलिस अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। इस मौके पर दीपक शर्मा, मोहित मल्होत्रा, नमन भल्ला, आशुतोष शर्मा, महेश, विष्णु अरोड़ा, प्रतीक शर्मा, मोहित जोशी, अमन सिखौला, वंश कौशिक, धर्मेंद्र, अनुभव चौहान आदि शामिल हुए।