उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। हिन्दुओं पर टिप्पणी करने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंककर माफी मांगने की मांग उठाई। विक्रम भुल्लर ने लोकसभा स्पीकर से मांग उठाई कि ऐसे सासंद की तत्काल सदस्यता समाप्त करते हुए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
बुधवार को चंद्राचार्य चौक पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंकते हुए भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति कर सत्ता हासिल की, लेकिन ये सत्ता से बाहर है तो देश की जनता को बांटने का काम कर रहे हैं। विक्रम भुल्लर ने कहा कि देश सनातनियों का है, जिन्हें यह स्वीकार नहीं है वे देश छोड़कर चले जाए। उन्होंने कहा कि आज देश में हर वर्ग की तरक्की हो रही है और आपस में मिल जुलकर भाईचारा निभाते हुए आजीविका निर्वहर कर रहे हैं, लेकिन विपक्षी दलों को यह रास नहीं आ रहा है। उन्होंने राहुल गांधी से इस्तीफा मांगते हुए कहा कि देश की जनता से माफी मांगों। जिला उपाध्यक्ष संदीप प्रधान, नवजोत वालिया ने कहा कि केंद्र सरकार को राहुल गांधी के विदेशी षड़यंत्रकारियों से संबंधों की भी जांच करनी चाहिए। राहुल गांधी ने करोड़ों हिंदुओं के प्रति टिप्पणी कर अपनी छोटी मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि देश विरोधी गतिविधियां हो या सनातन धर्म पर टिप्पणी, किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर हन्नी, ऋतिक, पीयूष, चीनू, अभय चौधरी, विनित, अमन, ईलम, निखिल, मनीष त्यागी, राहुल शर्मा, दक्ष, दीपांशु शर्मा, लेखराज गुर्जर, शुभम, मनोज, रींकू, विनित यादव, अभिषेक सुयाल, हर्षित त्रिपाठी, आदित्या, सौरभ शर्मा आदि शामिल हुए।