उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस व एएनटीएफ की टीम की संयुक्त कार्रवाई में नशा तस्करों को भारी खेप के साथ पकड़ा है। उनके पास से 8 किलो गांजा बरामद किया है।
रानीपुर पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा दादूपुर सुमननगर रोड डबल पुलिया के पास से 02 अभियुक्तों दीपक कुमार व ब्रिजेश कुमार को बाइक से गांजा तस्करी करते हुए 08 किलो 20 ग्राम अवैध गाँजा के साथ दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 265/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
ये है गिरफ्तार हुए नशा तस्कर
– दीपक कुमार पुत्र सुप्पन सिहं निवासी ग्राम अमनोल थाना भेल्दी जिला सारन बिहार उम्र 29 वर्ष हाल निवासी एबाबनगर निकट पानी की टंकी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
– ब्रिजेश कुमार पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम अमनोल थाना भेल्दी जिला सारन बिहार उम्र 29 वर्ष हाल निवासी एबाबनगर निकट पानी की टंकी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई नितिन चौहान, एसआई मनोज नौटियाल, कांस्टेबल गम्भीर तोमर, कुंवर राणा, उदय चौहान और एएनटीएफ टीम से निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसआई रंजीत तोमर का सहयोग रहा।