हमारे संवाददाता
हरिद्वार। आपसी एकजुटता व संगठन शक्ति से ही टैक्सी चालकों व मालिकों के हितों की रक्षा संभव है। हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल है, यहां प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु देश विदेश से पुण्य लाभ की कामना से पधारते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं व तीर्थयात्रियों से विनम्र व्यवहार व अपने कार्य के प्रति निष्ठा से टैक्सी चालक बंधु समूची दुनिया में अपनी हरिद्वार की गरिमा को बढ़ाते हुए अपने व्यापार में वृद्धि कर सकते हैं। यह विचार भाजपा नेता निवृत्त पार्षद संस्था के संरक्षक अनिरूद्ध भाटी ने वेद माता गायत्री टैक्सी एसोसिएशन गेट नम्बर 4, 5 शांतिकुंज, हरिद्वार के नवगठित कार्यकारिणी के स्वागत समारोह में व्यक्त किए। अनिरूद्ध भाटी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को उनके निर्वाचन पर बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग परिवहन व पुलिस विभाग के नियमों का पालन करते हुए टैक्सी संचालन का कार्य करते हुए तीर्थयात्रियों व स्थानीय निवासियों की सेवा करें।
युवा भाजपा नेता विदित शर्मा और स्वागत समारोह का संचालन करते हुए युवा नेता आकाश भाटी ने कहा कि वेद माता गायत्री टैक्सी एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी आपसी समन्वय व सहयोग से एसोएिशसन का संचालन करते हुए टैक्सी चालकों के हितों की रक्षा के लिये समर्पित रहेंगे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिजीत कण्डारी ने कहा कि जिस निष्ठा व विश्वास के साथ सभी टैक्सी चालकों ने सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का निर्वाचन किया है उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वह अपनी कार्यकारिणी के साथ पूर्ण मनोयोग से प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में संरक्षक मण्डल में सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक, अनिरूद्ध भाटी, विदित शर्मा, धर्मेन्द्र परिहार को किया शामिल किया गया है।
ये पदाधिकारी हुए सर्वसम्मति से निर्वाचित
कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से प्रधान-अभिजीत कण्डारी, उपप्रधान-पंकज काम्बोज, प्रमुख-वालेश्वर शर्मा, सचिव-प्रशान्त राठी, उपसचिव-सतीश बर्थवाल, कोषाध्यक्ष- मनीष कौशल, उपकोषाध्यक्ष-सुरेश चौधरी, सदस्य कार्यकारिणी-गिरिश शर्मा, अरूण वर्मा, मोहित चौहान, जितेन्द्र भंडारी, विशाल सिंह निर्वाचित हुए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विकल राठी, दिनेश शर्मा, राघव ठाकुर, अजय यादव समेत अनेक टैक्सी चालक व मालिक उपस्थित रहे।