उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने गुरूवार की देर सांय खड़़खड़ी श्मशान घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि श्मशान घाट में प्रतिदिन अन्त्येष्ठी हेतु औषतन लगभग 135 कुन्तल लकड़ियों की आवश्यकता पड़ती है और बरसात के दौरान सूखी लकड़ियां मिलने में बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने निर्देशित करते हुए कहा कि खड़़खड़ी श्मशान घाट में विद्युत शव दाह गृह संचालित किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत शव दाह गृह संचालन प्राथमिकता से बजट उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने विद्युत शव दाह गृह संचालन हेतु कार्य योजना बनाकर शीघ्रता से प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कनखल स्थित श्मशान घाट में भी विद्युत शवदाह गृह हेतु संभावनाएं तलाशने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि तकनीकि दृष्टिकोण से विद्युत शव दाह गृह संचालित होने से प्रतिदिन 135 कुन्तल लकड़ी की बचत होगी, शव दाह कम समय व कम लागत में आसानी से किया जा सकेगा, यह विधि पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी अनुकूल है। उन्होंने बताया कि विद्युत शवदाह में लकड़ी का उपयोग नहीं होता जिससे जंगलों की कटाई कम होती है और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। परम्परागत दाह संस्कार की तुलना में बहुत कम प्रदूषण होता है। स्वच्छता और स्वास्थ्य के दृष्टिगत विद्युत शवदाह प्रक्रिया में आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जाता है जिससे प्रक्रिया अधिक स्वच्छ और सुरक्षित होती है। राख का कम मात्रा में उत्पादन होता है जिससे इसको संग्रहीत करना और विसर्जित करना आसान होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत शवदाह गृह एक आधुनिक अेण् व्यावहारिक विकल्प है जोकि पर्यावरणीय तथा स्वास्थ्य दोनो दृष्टिकोण से लाभकारी है। निरीक्षण के दौरान सेवा समिति (श्मशान व्यवस्था) के उपाध्यक्ष दुर्गेश पंजवानी, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान सहित सेवा समिति के पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!