हरिद्वार में सर्राफा व्यापारी को लूटते हुए बदमाश

उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र की जगजीतपुर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ग्राम पंजनहेड़ी में लक्सर रोड पर एक सर्राफा की दुकान में तीन बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। व्यापारी को तमंचे की बट मारकर घायल भी कर दिया, लेकिन साहसी व्यापारी बदमाशों से भिड़ गया और अपने कीमती सामान को लूटने से बचा लिया। हालांकि करीब आधा किमी की दूरी पर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने में 15 मिनट लगे।
मंगलवार की दोपहर को लक्सर रोड पर ग्राम पंजनहेडी में तीन बदमाश स्पलेंडर बाइक पर आए और एमके ज्वेल्र्स की दुकान का शटर ​गिराया। शटर गिराकर दो बदमाश अंदर घुस गए, जबकि तीसरा बदमाश बाइक स्टार्ट करके बाहर खड़ा रहा। दुकान के अंदर घुसे बदमाशों ने एक ने तमंचा दिखाकर व्यापारी को डराया तो दूसरे बदमाश ने उसका मोबाइल छिनने का प्रयास किया। बदमाश ने व्यापारी के सिर में तमंचा मारा और उसे लहुलुहान कर दिया। खून निकलता देख युवा व्यापारी ने साहस दिखाया और बदमाशों से भिडने लगा। अपने को घिरते देख दोनो बदमाश दुकान से बाहर निकले और पहले से स्टार्ट करके खड़े बदमाश के साथ भागने में कामयाब रहे।
लूट की सूचना मिस्सरपुर में शरबत बांट रहे मिस्सरपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज चौहान को दी तो उन्होंने गमछा बांधकर बाइक पर भाग रहे बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। बदमाश मिस्सरपुर में बिशनपुर की ओर भागने लगे। बदमाशों का पीछा करते समय पंकज चौहान की बाइक गड्डे नहीं झेल पाई और अगला पहिया मुड गया। पहिया मुड़ने पर पंकज चौहान रूकने को मजबूर रहे। लेकिन बदमाश गंगा की ओर भागने में कामयाब रहे।
वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस करीब 15 मिनट बाद पहुंची। पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी देखी और व्यापारी से पूरी जानकारी ली। मौके पर सीओ और चौकी प्रभारी भी पहुंचे। वे बदमाशों को चिन्हित करने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!