शरबत पिलाते हुए श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुमित तिवारी, समाजसेवी दिव्यांश अग्रवाल

संवाददाता रोहित वर्मा,

हरिद्वार। निर्जला एकादशी पर बेतहाशा गर्मी में अनेकों स्थान पर शहरवासियों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शरबत पिलाकर रास्ते से निकलने वालों को राहत देने का काम किया। रानीपुर मोड पर श्री कृष्ण कम्यूनिकेशन की ओर से उद्योगपति एवं समाजसेवी राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में शरबत पिलाने का काम किया।
मंगलवार को सूर्या कॉम्पलेक्स के सामने मॉडल कॉलोनी में श्री कृष्ण कम्यूनिकेशन की ओर से शरबत पिलाने का काम किया। समाजसेवी राजीव अग्रवाल ने कहा कि प्रचंड गर्मी में रास्ते से निकलने वालों की सेवा करने का काम सबसे बड़ा पुण्य का काम है। श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुमित तिवारी ने कहा कि धर्मनगरी में दूर दराज के यात्री आते हैं। ऐसे में शहरवासियों के साथ व्यापारियों के द्वारा सेवा भाव से पिलाए जा रहे शरबत आदि सामग्री से यात्रियों को बड़ी राहत मिलती है। उन्होंने अन्य सामर्थवान लोगों को जनसेवा के लिए प्रेरित किया।
शरबत पिला रहे कांग्रेस नेता दिव्यांश अग्रवाल, वैशाली अगव्राल ने कहा कि पिछले एक महीने से प्रचंड गर्मी पड़ रही है। आजीविका के लिए आमजन हो या खासोआम सभी को घर से निकलना पड़ता है। ऐसे में रास्ते में यदि पानी मिल जाए तो सभी को बड़ी राहत मिलती है।
इस मौके पर मनीष अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, निशा अग्रवाल, जोगेंद्र सिंह मावी, अधिवक्ता वीर गुर्जर, हर्षवर्धन कुमार, रोशनी आदि ने शरबत वितरण करने में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!