उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान शौचालय के पास झु्गगी झोपडी के पीछे लालजीवाला खुला मैदान से तीन नशा तस्करों के पास से 54 किलो अवैध गांजा बरामद किया है।
चैकिंग के दौरान संदिग्धता प्रतीत होने पर तीन आरोपियों आशीष उर्फ मोन्टी पुत्र सुरेश चन्द निवासी मौहल्ला डबल फाटक मोहनपुरा रूडकी जनपद हरिद्वार, प्रमोद उर्फ सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी भीमगौडा रोड निकट काली मन्दिर कोतवाली नगर हरिद्वार और बिक्कू कुमार उर्फ कालू पुत्र रामनाथ प्रसाद निवासी ग्राम मोती छपार थाना चनपटिया जिला पश्चिम चम्पारन बिहार हाल पता हरदेव अपार्टमेन्ट हरिपुरकला थाना रायवाला देहरादून को पकड़ लिया। इनके पास से माल (54 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा) से बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
एसआई यशवीर सिह, सन्दीप वर्मा, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र दत्त, गम्भीर के साथ एएनटीएफ की टीम निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई रंजीत तोमर, हेड कांस्टेबल राजवर्धन, सुनील, मुकेश, सत्येन्द्र का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!