जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। अखिल ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारी समाज के उत्थान और विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। वे अब समाज की पहचान बन चुके लोगों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करने का काम कर रहे हैं, ताकि अन्य लोगों को भी सीख मिल सके। उनका मुख्य काम ऐसे लोगों को विचारधारा में लाना है जो कि पिछड़े हैं।
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जिला इकाई हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे विप्र बंधु सम्मान के तहत सप्तऋषि वार्ड नंबर एक के पार्षद पंडित अनिल मिश्रा के आवास पर पंडित विकास तिवारी एवं अनिल मिश्रा का भगवान परशुराम जी का छायाचित्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पंडित प्रदीप शर्मा, पंडित विपिन शर्मा, पंडित विकास शर्मा, पंडित राजेश अवस्थी, पंडित जगदीश पांडे, पंडित विवेक शर्मा, पंडित लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी, पंडित युगल किशोर पाठक आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर पंडित विकास तिवारी एवं पंडित अनिल मिश्रा ने आश्वासन दिया कि आज की जरूरत है एकजुटता इसके लिए सभी को मिलकर एक सामूहिक प्रयास करना होगा। पंडित विपिन शर्मा ने कहा कि आर्थिक संपन्न लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए, ताकि उनकी अगली पीढ़ियों का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि समाज ने मेहनत के बल पर अपनी पहचान बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!