
मेरा बेटा मोहित टैंपू को बिरलाघाट लॉक करके शौचालय चला गया यह बात 12-05 -2023 रात को करीब 10:17 बजे के आसपास की है जब शौचालय जाकर वापस आया तो टेंपो वहां नहीं था यह गाड़ी मेरा पुत्र मोहित उक्त घटना के दौरान चला रहा था मेरी गाड़ी संख्या Uk08TA0745 नंदी का टेंपो थ्री व्हीलर है जो कि मेरे नाम पर रजिस्टर्ड है अतः मेरा सुपुत्र मोहित टेंपो चला कर ही जीवन गुजर बसर कर रहा था आसपास पता करने के बाद कोई जानकारी नहीं मिली उसके बाद मैं नीचे तक पुलिस को फोन किया और पूरी घटना की जानकारी उन्हें दी जानकारी उपरांत उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरे की छानबीन करने पर पता चला कि लगभग12-05-2023 10:25 के आसपास मेरा टेंपो कोई युवक ज्वालापुर की तरफ ले जाता हुआ दिख रहा है उनको द्वारा रिपोर्ट करने के लिए कहा गया।
कृपया करके मेरा सहयोग करें।
प्रार्थी
कांता देवी
The post युवक गया शौचालय वापस आकर लौटा तो चोरी हो गया टेंपो: बिरला घाट appeared first on News1ki4.