उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। मंगलौर उपचुनाव की मतगणना के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। अधिकारियों के सख्त निर्देश है कि मतगणना ड्यूटी के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक अपराध ने पुलिस लाइन रोशनाबाद के सभागार में मंगलौर उप चुनाव मतगणना ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए मतगणना के दौरान की गई। व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते हुए पूर्ण करने हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
जनपद को मतगणना के दृष्टिगत 02 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जिसकी सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के प्रभारी पुलिस अधीक्षक अपराध पंकज गैरोला होंगे। मानकों को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा फोर्स लगायी गई है। मतगणना केन्द्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था पाये जाने पर तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे। मतगणना के दौरान निष्पक्ष होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे तथा किसी भी उम्मीदवार के विषय में राय/ टीका टिप्पणी नहीं करेंगे। मतगणना केन्द्र के अंदर किसी को अपने साथ मोबाईल, कैमरा अथवा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं देंगे। ड्यूटी में मौजूद कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे। किसी भी दशा में अपना ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेंगे न ही किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतगणना केन्द्र में घुसने देंगे। ब्रीफिंग के दौरान सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, एसड़ीएम भगवानपुर एवं अन्य पुलिस प्रशासन के विभिन्न अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
मतगणना ड्यूटी में नियुक्त फोर्स-
03- राजपत्रित अधिकारी, 05-निरीक्षक, 20-उपनिरीक्षक, 15-एडिशनल उपनिरीक्षक, 37-हेड कांस्टेबल, 37-महिला हेड कांस्टेबल, 105-कांस्टेबल, 2-प्लाटून पीएसी बल मतगणना ड्यूटी के लिए तैनात रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!