पत्रकारिता की विश्वसनीयता और निष्पक्षता बेहद जरूरीः स्वामी अवधेशानंद गिरी
उत्तराखण्ड के निर्माण में पत्रकारिता की रही अह्म भूमिकाः डा. निशंक
प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया और महासचिव मनोज सिंह रावत सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
हरिद्वार। जूना अखाड़ा पंच दशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर प्रख्यात संत स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि पत्रकारिता बेहद पवित्र और चुनौतीपूर्ण चित्र है समय के साथ चुनौतियां बड़ी है लेकिन पत्रकारिता की विश्वसनीयता लगातार बरकरार बनी हुई है। समय जैसा भी हो पत्रकारिता की विश्वसनीयता और निष्पक्षता बरकरार रहनी बेहद जरूरी है।
उन्होंने सोशल मीडिया के शुरू हो चुके दौर में फेक न्यूज सहित विभिन्न बदलाव को लेकर भी पत्रकारों से सतर्क रहने का आह्वान किया। गुरुवार को हरिद्वार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में आशीर्वचन देते हुए स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि पत्रकारिता ने समय-समय पर अनेक बदलाव देखे हैं। एक जमाना था जब केवल प्रिंट मीडिया हुआ करता था, उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अब सोशल मीडिया आ भी गया है।
वैसे तो मीडिया में समय-समय पर बदलाव बहुत हुए, लेकिन सुखद बात यह है कि पत्रकारिता खासकर प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया की विश्वसनीयता लगातार बरकरार है। तेजी से फैल रहे सोशल मीडिया के जमाने में फेक न्यूज जैसे कुछ नई चुनौतियां सामने आ रही हैं, लेकिन पत्रकारिता से जुड़े सभी लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि पत्रकारिता की विश्वसनीयता,निष्पक्षता हमेशा बरकरार रहनी चाहिए। प्रेस क्लब की बुनियाद के दौरान उनके द्वारा दिए गए योगदान की चर्चा करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रेस क्लब की विकास यात्रा नई टीम के नेतृत्व में और तेज गति से बढ़ेगी।
शपथ ग्रहण समारोह में पहुचे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज पत्रकारिता के सामने अनेक चुनौतियां बढ़ी हैं। सोशल मीडिया ने जिस तरह से अपना दायरा बढ़ाया है, पत्रकारिता के सामने की चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं, इस समय पत्रकारिता पत्रकारों के सामने पार्टी प्रतिस्पर्धा है सबसे पहले खबर पेश करने की जल्दबाजी के बीच पत्रकारिता पत्रकार की पूरी कार्यप्रणाली बदल कर रह गई है। उन्होंने पत्रकारों से न्यूज पर ही फोकस करने की बात कही तथा अनावश्यक न्यूज से अपने को सचेत रहने को कहा। न्यूज पर ब्यूज नही थोपने की नसीहतें देते हुए उन्होंने उत्तराखंड राज्य के निर्माण और विकास में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका बताई।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र उर्फ किरण सिंह ने अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया और महासचिव मनोज सिंह रावत सहित पूरी टीम को प्रेस क्लब की तरक्की के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
इन्होंने ली शपथ- इस दौरान अतिथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया महासचिव मनोज सिंह रावत के अलावा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी व जगदीश शर्मा ‘देशप्रेमी’ समारोह सचिव, गुरप्रीत सिंह कालरा और सचिव बालकृष्ण शास्त्री, डॉ हिमांशु द्विवेदी, सुदेश आर्या, केके पालीवाल के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में डॉ रजनी कांत शुक्ल, अविक्षित रमन, देवेंद्र शर्मा, डॉ प्रदीप कुमार जोशी, राजकुमार, एमएस नवाज, शिवकुमार शर्मा, अनिल चौधरी भास्कर, एहसान अंसारी, जयपाल सिंह, प्रवीण झा,सुभाष कपिल, अमित कुमार गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष श्रवण कुमार झा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नयी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। निवर्तमान महासचिव अश्वनी अरोड़ा ने सभी का आभार जताया।
कार्यक्रम में महंत रघुवीर दास महाराज, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह, जिला महामंत्री आशु चौधरी, डॉ विशाल गर्ग, वास्तु विशेषज्ञ डॉक्टर सपनाश्री, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, विक्रम सिंह नाचीज, पहाड़ी महासभा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश जोशी, तरूण व्यास, दीपक पांडेय, डॉ जितेंद्र सिंह, कांग्रेस नेत्री अंजू द्विवेदी, नवजोत सिंह वालिया, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा, सांसद प्रतिनिधि मनोज गौतम, वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखौला, पूर्व अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत, सुनील दत्त पांडे, दीपक नौटियाल, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, संजय रावल, रतनमनी डोभाल, नरेश गुप्ता, राधेश्याम विद्याकुल, आशीष मिश्रा,एनयूजे के जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, महामंत्री संदीप रावत, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री अमित कुमार गुप्ता, नेशनलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद भट्ट, मुदित अग्रवाल रोहित सिखौला, जितेन्द्र चौरसिया,श्रवण कुमार अरोड़ा, परमजीत सिहं राणा,विकास चौहान,महावीर सिंह नेगी,रामेश्वर गौड़,शिवप्रकाश शिव,शिवा अग्रवाल,अनिरूद्व भाटी,विवेक शर्मा,अमित कुमार शर्मा,प्रशांत शर्मा,रविन्द्र सिंह,शिवांग अग्रवाल, कुमकुम शर्मा,प्रतिभा वर्मा,दीपक मिश्रा,तनवीर अली,दया शंकर वर्मा,निशांत खन्नी,जोगेन्द्र सिंह मावी, मयूर सैनी, तेज प्रकाश साहू, समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी सूर्यकांत बेलवाल एवं डा.मनोज कुमार सोही को उनकी सराहनीय भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा ने किया।
The post प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न appeared first on News1ki4.