कनखल थाना पुलिस की हिरासत में बाइक समेत चोर

सुमित तिवारी, उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के 03 शातिर वाहन-चोरों को धर दबोचते हुए उनसे सात बाइक बरामद की है। 02 बाइक थाना कनखल के मुकदमों से संबंधित थी, जबकि पांच अन्य स्थानों से चोरी की गई थी। पकड़े गए डकैत गाडोवाली गांव के निवासी है।
थाना कनखल प्रभारी भावाना कैंथोला ने बताया कि 21 जुलाई को अनुज कुमार पुत्र मनपाल सिंह निवासी अजीतपुर थाना कनखल ने अपनी बाइक चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने आरोपियों की गिरफ्तारी व अभियोगों के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया। पुलिस टीम ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एकत्र कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर कड़ीमुखबीर खास क्षेत्र में सक्रिय किए। थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 03 आरोपियों को चोरी की कई बाइक के साथ जियापोता—जमालपुर कलां रोड़ से पकड़ लिया। आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल मांगेराम की पुलिया से चुरायी है। आरोपियों की निशादेही पर जंगल से मोटरसाइकिलें सहित कुल 07 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
नाम पता आरोपी
– मोहसिन उर्फ हाथी पुत्र मोहब्बत निवासी गाड़ोवाली थाना पथरी हरिद्वार।
– सावेज पुत्र मुर्तजिम निवासी गाड़ोवाली थाना पथरी हरिद्वार।
– लक्की पुत्र अनिल निवासी ग्राम टटेरी अग्रवाल मण्डी कोतवाली बागपत उत्तरप्रदेश।
ये बाइक की बरामद
– हीरो स्पेलण्डर प्लस रंग काला सिल्वर मांगे राम की पुलिया से चोरी थाना कनखल से।
— स्पलेण्डर प्लस काले रंग की डीएबी स्कूल चौकी जगजीतपुर के पास से चोरी थाना कनखल के मुकदमे से संबंधित।
– सूपर स्पलैण्डर रंग लाल काला यह मो0सा0 रेल चौकी ज्वालापुर के पास से चुराई।
– होन्डा स्पलैण्डर NXG रंग काला व आसमानी ब्लू इस पर।
– स्पलैण्डर प्लस रंग काला
— स्पलैण्डर प्रो0 रंग काला आसमानी ब्लू
– स्पलैण्डर प्रो रंग काला
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
प्रभारी निरीक्षक कनखल भावना कैंथोला, एसएसआई सुभाष चंद, एसआई चरण सिंह, ललित मोहन अधिकारी, हेड कांस्टेबल शूरवीर, हेड कांस्टेबल जसवीर, कुशालानंद, कांस्टेबल प्रलव, कुलदीप का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!