हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट आज 15 नवंबर को सैलानियों के लिए खोल दिए गये। गत वर्ष की भॉति इस बार भी पूजा-अर्चना के बाद वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी ने रिबन काटकर पर्यटकों के लिए गेट खोले। इस दौरान गेट को फूल मालाओं से सजाया गया। जंगल सफारी के लिए पहुंचे सैलानियों का स्वागत पार्क अधिकारियों ने माला पहनाकर किया। इससे पूर्व पार्क के गेट की रंगाई और क्षेत्र की साफ-सफाई करवाई गई।

राजाजी नेशनल पार्क का गेट खोलकर जंगल सफारी का शुभारंभ करते नेशनल पार्क के अधिकारी और कर्मचारीगण।

हर वर्ष की भॉति इस बार भी सैलानी जैव विविधता का लुफ्त उठाने पहुंचे है। पार्क में लगभग 300 से ज्यादा पक्षी की प्रजातियां निवास करती है। जिनके दीदार के लिए पर्यटक आते है। राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट खुलने पर एक ओर जहां सैलानियों में भारी उत्साह दिखा गया। वहीं दूसरी तरफ जीव प्रेमी भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं।

 

 

पर्यटकों के लिए हमने बेहतर व्यवस्था का इंतजाम किया है। ताकि वह जंगल सफारी का लुफ्त उठा सकें।

“आलोकी, वार्डन चीला रेंज”

 

 

आज प्रातः कालीन शिफ्ट में 10 गाड़ियों को जंगल सफारी के लिए रवाना किया गया है। जिसमे देशी और विदेशी पर्यटक शामिल है। हमने पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सफारी ट्रैक की साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया है।

“शैलेश घिड़ियाल, रेंजर, चीला रेंज”

इस मौके पर चीला रेंज में वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी, वन क्षेत्राधिकारी शैलेश घिल्डियाल, उपवन क्षेत्राधिकारी मेघपाल और अन्य पदाधिकारीगण और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!