सुमित तिवारी, उत्तराखंड ब्यूरो
हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को सवा किलो चरस के साथ दबोच लिया। उसके कब्जे से 1.235 किलो ग्राम अवैध चरस व इलेक्ट्रॉनिक तराजू और आई—20 कार बरामद की है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को दबोच लिया। चैकिंग के दौरान आरोपी मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला कचहरी सराय जलालाबाद नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को दशहरा मैदान के पास नहर पटरी के पास से 1.235 किलो ग्राम अवैध चरस 01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू व कार I20 के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया।
नाम पता आरोपी
– मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला कचहरी सराय जलालाबाद नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी पुरोला उत्तरकाशी उत्तराखंड।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
एसआई आशीष नेगी, प्रदीप कुमार, कांस्टेबल महेन्द्र तोमर, दिनेश कुमार के साथ एएनटीएफ टीम से एसआई रणजीत तोमर, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!