हरिद्वार संवाददाता दिनांक 25 जनवरी 2023

 

हरिद्वार। भेल की जमीन पर लगे पोल का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है। भेल से सटी जमीन पर काबिज लोगों ने भेल कंपनियों के अधिकारीयों के खिलाफ लामबंद होने की तैयारी कर ली है।

 

क्षेत्रवासियों का कहना है कि हमारे द्वारा जरा सा रपटा या आने जानें का रास्ता बनाया जाता है तो भेल के बड़े आधिकारी पूरे लाव लश्कर के साथ हमें उजाड़ने आ जाते है। लेकिन एक प्राईवेट कंपनी ने नगर पालिका के बड़े नेताओं की शह पर भेल की भूमि पर एडवरटाइजिंग पोल लगाकर अतिक्रमण किया हुआ है। जिस पर भेल के नगर प्रशासक द्वारा नोटिस चस्पा कर 23 जनवरी से 23 जनवरी तक 10 दिन का समय दिया गया था।

लेकीन 10 दिन बीत जानें के बाबजूद भी भेल प्रशासन अतिक्रमण माफियाओं के आगे बेबस दिखाई दे रहा है। लोगों ने आरोप लगाया की ऐसा क्या कारण है कि भेल प्रशासन ने अब तक उन लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं की है।

या तो भेल प्रशासन नगर पालिका के नेताओ के आगे बेबस है या फिर भेल प्रशासन के कुछ लोग इन अतिक्रमण माफियाओं से मिले हुए है। जो चेतावान देने के बाबजूद कुछ नही कर पा रहे हैं।

लोगों का आरोप है कि आखिर ये दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है ? यदि भेल प्रशासन ने एक हफ्ते में इन अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही नही की तो हम भी अपना रास्ता पुलिया बनाकर रोड की तरफ खोलेंगे। ताकि उनसे जनहित के काम और अतिक्रमण के काम फर्क दिखाई दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!