हरिद्वार संवाददाता दिनांक 24 जनवरी 2023

 

भेल की जमीन पर नगर पालिका शिवालिक नगर का हुआ अतिक्रम

– भेल की जमीन पर हो रहे खेल का नया मामला सामने आया।

हरिद्वार। भेल की जमीन पर हो रहे खेल का एक नया मामला सामने आ रहा है। जिससे भेल प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन अपना अपना कब्जा होने का दावा कर रहा है। जिसको लेकर दोनो एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप और अपना क्षेत्र होने का दावा कर रहे हैं। यहां तक भेल की ओर से कार्यवाही करने का नोटिस तक जारी किया जा चुका है।

 

क्या है मामला ?

शिवालिक नगर व भेल की भूमि पर एक एडवर्टिजमेंट कंपनी द्वारा कुछ पोल (खंबे) लगाए गए है जिन के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। लेकीन भेल ने आपत्ति जताते हुए खंबों पर नोटिस चस्पा करते हुए आपत्ति दर्ज करा दी और उक्त कम्पनी को 10 दिन का समय देते हुए पोल हटाने का आदेश दिया लेकिन 10 दिन बीत जानें के बाद भी भेल की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई।

पोल पर नोटिस चस्पा करने की बात पर भेल के ही एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भेल कंपनी के कुछ आधिकारी प्राईवेट कंपनी से मिलकर भेल की संपति का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिस कारण भेल की भूमि का उपयोग प्राईवेट कंपनिया कर रही है। और उससे वसूली नगर पालिका कर रही है।

उत्तराखंड प्रहरी द्वारा भेल के नगर प्रशासक और ED से पूरे मामले पर वार्ता करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया। वहीं दूसरी ओर शिवालिक नगर पालिका से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया।

लेकीन भेल द्वारा खंबो पर चस्पा किए गए नोटिस कार्यवाही के नाम पर सिर्फ सफेद हाथी ही साबित होते दिखाई दे रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!