जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व विधायक स्वर्गीय अंबरीष कुमार के सपनों को साकार करने का काम अंबरीष कुमार विचार मंच से जुड़े नेता करेंगे। यह संकल्प उनकी जयंती पर लिया गया। इस दौरान 19 दिसंबर को होने वाली रैली में भारी संख्या में लोगों को जुटने को आह्वान किया।
यूनियन भवन मायापुर में स्व पूर्व विधायक अंबरीष कुमार की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्वर्गीय अंबरीष कुमार की पत्नी डा प्रतिमा कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सभा को संबोधित करते हुए अंबरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर और हाईडल यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक टंडन ने कहा कि अंबरीष कुमार की विचारधारा सर्वधर्म समभाव की थी वो हर समय गरीब गुरबत की लड़ाई लड़ने को तैयार रहते थे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और भेल ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष देवाशीश भट्टाचार्य ने कहा कि अंबरीष कुमार हरिद्वार की राजनीति के अपरिहार्य थे पक्ष, विपक्ष के सब लोग उनकी राजनीति का लोहा मानते थे। उनके साथ जिन्हें उन्हें राजनीति का एबीसीडी सिखाया वो आज हर राजनीतिक पार्टी में है। मेयर पति अशोक शर्मा और यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरूण बालियान ने कहा कि अंबरीष कुमार का व्यक्तित्व संघर्षशील रहा है। हरिद्वार के हित हर आंदोलन में उनकी भूमिका होती थी, इसलिए हर तबके का व्यक्ति उनसे जुड़ा रहता था। पार्षद राजीव भार्गव और धर्मपाल ठेकेदार ने कहा कि अम्बरीष कुमार विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम अम्बरीष कुमार विचार मंच करेगा। अम्बरीष कुमार की विचारधारा और कांग्रेस की विचारधारा एक है इसलिए सबको एकजुट होकर काम करना पड़ेगा। सभा में आह्वान किया कि अंबरीष कुमार जयंती के अवसर पर 19 दिसंबर को ने नेहरू युवा केंद्र में जो विशाल जनसभा आयोजित की जा रही है उसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अंबरीष कुमार सच्ची श्रद्धांजलि दे।
19 दिसंबर की जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह सहित अन्य गणमान्य नेता भाग लेंगे। सभा का संचालन पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने किया।
सभा में सुभाष घई, सोम त्यागी, मुकुल जोशी, राजेंद्र भारद्वाज, क्षेत्रपाल सिंह, अजमल मोदी, विजय प्रजापति, पार्षद जफर अब्बासी, आकाश भाटी, सुनील कुमार, अनिल चौहान, उत्कर्ष वालिया, दीपक जखमोला, अमित चंचल, मोहित, भूषण शर्मा, दीपक राजपूत, अमन चौहान, मुन्ना, मुकुल माहेश्वरी, सचिन कुमार, तरूण व्यास, दीपक कोरी, धनीराम, साजिद अहमद, अशोक सैनी, रमेश गुप्ता आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!