जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जिले में धान की खरीदारी शुरू हो गई है। हालांकि दावा तो एक अक्तूबर से किया गया है, लेकिन अक्तूबर के तीसरे सप्ताह से केंद्रों पर व्यवस्थाएं पर्याप्त होने का दावा जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने किया। उन्होंने केंद्रों के निरीक्षण के लिए अधिकारी नामित किए है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए है कि लापरवाही बरतने पर केंद्र व्यवस्थापकों पर कार्रवाई होगी। उनका उदृदेश्य किसान को परेशान न होने देने का है।
जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया कि जनपद हरिद्वार में धान की खरीद 01 अक्टूबर से प्रारम्भ हो चुकी है। धान खरीद हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थायें जैसे – बारदाने की व्यवस्था, इलेक्ट्रोनिक कांटा, धान की नमी की जांच हेतु नमी मापक यंत्र, केन्द्रों पर धान के संग्रह हेतु क्रेटस एवं त्रिपाल की व्यवस्था, कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की स्थिति से अवगत कराये जाने हेतु तथा संबंधित क्रय केन्द्र प्रभारी से समन्वय स्थापित करते हुए क्रय केन्द्रों पर आ रही व्यवहारिक दिक्कतों के समाधान तथा धान क्रय केन्द्र के आकस्मिक निरीक्षण हेतु नोडल अधिकारियों को नामित किया है।
उन्होंने बताया कि धान क्रय केन्द्र राजकीय गोदाम ज्वालापुर तथा क्रय विक्रय समिति ज्वालापुर हेतु जिला उद्यान अधिकारी, राजकीय गोदाम बहादराबाद हेतु जिला कृषि अधिकारी, बहुउददेशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड लालढांग हेतु उप सम्भागीय विपणन अधिकारी हरिद्वार, बहुद्देशीय किसान सेवा केन्द्र बादशाहपुर ज्वालापुर हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार, बहुद्देशीय किसान सेवा केन्द्र इब्राहिमपुर (पथरी) ज्वालापुर हेतु जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी हरिद्वार, श्री लालढांग बहुद्देशीय किसान सेवा केन्द्र लालढांग ज्वालापुर हेतु उप सम्भागीय विपणन अधिकारी हरिद्वार, राजकीय गोदाम रूड़की हेतु जिला सेवायोजन अधिकारी हरिद्वार, राजकीय गोदाम मंगलौर एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति मंगलौर हेतु जिला विकास अधिकारी हरिद्वार, यूसीएफ पनियाला लाठरदेवा हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी हरिद्वार, बहुद्देशीय किसान सेवा केन्द्र लण्ढौरा (शिकारपुर) रूड़की हेतु अपर उप जिलाधिकारी रूड़की, राजकीय गोदाम लक्सर हेतु परियोजना निदेशक डीआरडीए हरिद्वार, यूसीएफ गोरधनपुर हेतु सहायक निदेशक डेयरी विभाग हरिद्वार, बहुद्देशीय किसान सेवा केन्द्र एथलबुजुर्ग लक्सर हेतु अधि अभियंता पीडब्ल्यूडी लक्सर, बहुद्देशीय किसान सेवा केन्द्र निरंजनपुर लक्सर हेतु तहसीलदार लक्सर, बहुद्देशीय किसान सेवा केन्द्र रायसी लक्सर हेतु अधि0अभि0 पीडब्ल्यूडी लक्सर, राजकीय गोदाम भगवानपुर हेतु जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार, यूसीएफ भगवानपुर हेतु डीओ पीआरडी हरिद्वार, यू0सी0एफ0 चुड़ियाला (इकबालपुर) हेतु जिला पूर्ति अधिकारी हरिद्वार तथा कुंजा बहादरपुर धान क्रय केन्द्र हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी हरिद्वार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैंं कि सभी नोडल अधिकारी, संबंधित धान क्रय केन्द्रों का प्रत्येक दिन एक बार आकस्मिक निरीक्षण करते हुए धान खरीद हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा धान क्रय केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारियों से समन्वय स्थापित करते हुए क्रय केन्द्रों पर आ रही व्यवहारिक दिक्कतों का नियमानुसार समाधान करना भी सुनिश्चित करेंगे। तथा क्रय केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं के होने अथवा न होने के संबंध में अपनी आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।