हमारे संवाददाता दिनांक 8 दिसम्बर 2022
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत पर हरिद्वार में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर आगामी उत्तराखंड निगम चुनाव मैं अच्छा प्रदर्शन करने की जगी आस
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने विपक्ष को करारी मात दी है समाजवादी पार्टी से स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू डिंपल यादव ने मैनपुरी सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है वही रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजई हुए हैं इसको लेकर हरिद्वार में समाजवादी पार्टी के के महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने जिस तरह से जीत अर्जित की है उत्तराखंड में भी समाजवादी पार्टी आगामी चुनाव को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है इस बार आने वाले नगर निगम चुनाव में भी समाजवादी पार्टी अपना करिश्मा यहां पर दिखाएगी समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष चंदशेखर यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी कार्य करने में विश्वास रखती है इसलिए उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाई है इस जीत के बाद उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है इनका कहना है कि इस जीत के बाद अब उत्तराखंड में भी आगामी निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

खुशी जताने वालों में चंद्रशेखर यादव पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी आशीष यादव राष्ट्रीय सचिव युव जन सभा, शिवेंद्र प्रकाश, के एस बालियान, श्रवण शंखधर, अनीस खान, मांगता हसन, मनी यादव, दिलशाद, अशरफ अली, तरुण शर्मा कार्यक्रम में शामिल हुए।