उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
लक्सर। लक्सर के लेखपाल के साथ मारपीट करने वाले आरोपी ग्राम प्रधान के फरार होने पर घर पर कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया। साथ ही मुनादी करते हुए सरेंडर को चेतावनी दी। मामला अवैध खनन में नपाई का था।
तहसील लक्सर की लेखपाल अन्जु कुमार के साथ 11 जून को 03 आरोपियों ने मारपीट कर दी थी। मामले में लेखपाल ने रोनिक कुमार पुत्र राजकुमार, रवि कुमार पुत्र राजकुमार व राजकुमार निवासीगण प्रतापपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार व अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। बताया कि उसके साथ गाली गलौच तथा लाठी डण्डो से मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा सरकारी दस्तावेज क्षतिग्रस्त करने व वादी के गले से सोने की चैन व मोबाईल फोन छीनकर ले गए, जिसके सम्बन्ध में मुकदमा 540/24 धारा 332, 353, 392, 427, 504 भादवि पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने अभियुक्तो की गिरफ्तारी के आदेश दिया। पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलते रहे। लंबे समय से फरार रहने पर न्यायालय ने गिरफ्तारी वारन्ट जारी किया। अभियुक्त अपने गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चलने न्यायालय ने कुर्की के आदेश दिए। नियमानुसार पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के मकान पर जाकर धारा 82 सीआरपीसी के नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई।
