उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
बहादराबाद। थाना पुलिस ने चोरी या लूट के इरादे से बहादराबाद कस्बे में घूम रहे तीन युवकों को दबोच लिया। उनके पास से दो तमंचे, दो कारतूस और एक चाकू बरामद किया है।
संदिग्ध व्यक्तियों के साथ असामाजिक तत्वों पर पूर्णता अंकुश लगाए जाने हेतु पूरे जनपद में किए जा रहे प्रयासों के क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस ने रात्रि गस्त की। गस्त दौरान बहादराबाद सर्विस रोड पानी की टंकी के पास एक मोटर साईकिल पर तीन संदिग्ध युवकों को अवैध 02 तमंचा, कारतूस व 01 चाकू के साथ पकड लिया। पकड़े गए सौरभ व विवेक के कब्जे से तमंचा व प्रशान्त के कब्जे से एक चाकू मिले। युवक किसी संगीन घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
आरोपित के नाम एवं पता
– सौरभ कुमार पुत्र राजू निवासी ग्राम खेडी मुबारिकपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार
– प्रशान्त टैगोर पुत्र छोटे लाल निवासी भुरनी खतीरपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार
– विवेक कुमार पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी खेडी मुबारिकपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
एसआई प्रदीप राठौर, कांस्टेबल पंकज बिष्ट, मदन पाल, अश्वनी कुमार का सहयोग रहा।