हरिद्वार, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने 30 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत विविध विकास कार्यक्रमों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने योजनाओं व कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि रोड़ी बेलवाला में जो वेंडिंग जोन स्थापित किया गया है, वहां सफाई की चौकस व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों से भी कूड़ा हटाने के लिये एक वृहद अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाये।

बैठक में उन्होंने सरकारी सम्पत्तियों पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर विभागों को निर्देश दिये कि समस्त अतिक्रमण हटाते हुये इस सम्बन्ध में एक प्रमाण पत्र भी यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में जितनी भी शिकायतें दर्ज हैं, उनका निस्तारण त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें तथा दूरभाष के माध्यम से भी शिकायतकर्ताओं से निरन्तर संवाद स्थापित किया जाये।

बैठक में जिलाधिकारी ने पीएम गति शक्ति पोर्टल पर सम्बन्धित विभाग सूचनायें समय पर अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने ई-आफिस संचालन के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से जानकारी ली।

बैठक में उन्होंनं एलोपैथी, होम्योपैथी तथा यूनानी पद्धति से सम्बन्धित संयुक्त कैम्प एक-दूसरे पैथी के पूरक के रूप में लगवाना सुनिश्चित करें तथा यह भी विचार किया जाये कि लोगों की इम्युनिटी को कैसे अधिक से अधिक बढ़ाया जाये, ताकि वे कम से कम रोगग्रस्त हों।

जिलाधिकारी ने 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एनआरएलएम आदि की समीक्षा की तथा इनमें और सुधार लाने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला योजना से कराये जाने वाले समस्त कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पीएल शाह, एमएनए दयानन्द सरस्वती, पीडी केएन तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, महाप्रबन्धक उद्योग पल्लवी गुप्ता, डीईएसटीओ नलिनी ध्यानी, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, एआर कोआपरेटिव पी0 एस0 पोखरिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अविनाश भदौरिया, जिला होम्योपैथिक अधिकारी श्री विकास ठाकुर, सहायक गन्ना आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!