हरिद्वार, कनखल स्थित न्यू विष्णु गार्डन मे सुबह के वक्तं रेत से भरी ट्रैक्टर की ट्राली का एक पहिया सड़क के अंदर धस गया। चालक ने ट्राली को बाहर निकालने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन वह निकालने में असमर्थन रहा। जिसके बाद उसने दूसरी ट्रैक्टर ट्राली मंगवा कर रेत उसमें भरवाया, उसके बाद जाकर ट्राली गड्ढें से बाहर निकली। हालाकि लोगों के कहने पर चालक ने गड्ढे में मलबा भरा दिया गया। कालोनी का मेन रास्ता होने के चलते क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सुबह के वक्त होने की वजह से लोगों काफी लम्बा घुमकर जाना पड़ा।
क्षेत्रवासियों के अनुसार, इस सड़क का निर्माण 1 साल पूर्व विधायक निधि से पीडब्लूडी विभाग द्वारा किया गया था। उन्होंने बताया निर्माण के कुछ महीनों बाद ही सड़क कही जगह से धसंने लगी थी। कुछ जगहों पर तो लोगों द्वारा स्वयं अपने खर्च से सड़क को सही करवाया। लेक्नि अभी कुछ जगह ऐसी है जहां सड़क धस रही हैं। सड़क निर्माण के दौरान भी ठेकेदार और स्थानीय लोगों के बीच सड़क की गुणवत्ता एवं लेवल को लेकर काफी विवाद हुआ। लोगों ने कई बार सड़क को लेकर पीडब्लूडी के अधिकारियों को शिकायत तक की लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नही दिया। हालाकि अधिकारी मौके पर आते थे और लोगों को आश्वासन देकर लौट जाते थे।