हरिद्वार। उत्तराखंड प्रहरी संवाददाता : कालू वर्मा

 

विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार हर की पौड़ी स्थित प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर में कल देर रात चोरों ने भगवान की पीतल की मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया। लेकिन उन्हें पता नही था और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

 

मंदिर के पुजारी अजय शास्त्री ने बताया कि कल देर रात कुछ नशेड़ी प्रवृति के दो युवक घाट पर लगभग 3 सवा 3 बजे मंदिर के आसपास मंडराने लगे और मौका पाते ही उन्होंने मंदिर के लोहे के सरिए से मंदिर का गेट तोड़ा और अंदर घुस गए।

सीसीटीवी फुटेज में चोर का एक साथी तो बाहर पहरा देते हुए दिखाई पड़ रहा है और दूसरा चोर का भगवान की मूर्तियां चुराता हुआ दिखाई दे रहा है।

इस घटना का जैसे ही सुबह मंदिर आने वाले पंडित जी और श्रद्धालुओं को हुआ तो आसपास क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। जिसकी शिकायत अब पुलिस में की जा रही है। और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उन पर सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है।

 

आपको यह भी बता दें कि इस प्रकाशेश्वर का एक मंदिर मसूरी जाते हुए रास्ते में पड़ता है वह भी इस मंदिर की दूसरी शाखा है।

 

 

 

 

आपको बता दें कि हर की पौड़ी सहित आसपास के के घाटों पर फक्कड़ और भिखारियों के भेष में बाहर से आए अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जोकि तीर्थ यात्रियों से आए दिन बदसलूकी और चोरी चकारी की घटनाओं को अंजाम देते रहते है।

भीख में मिले पैसों से यह नशा और तरह तरह के व्यसन करते रहते है जिस कारण स्थानीय लोग भी शाम के समय अंधेरा होने पर घाटों पर निकल नही सकते क्योंकि उन्हें चोरी और लूट होने की घटना का डर लगा रहता है।

 

 

 

 

पुलिस भी इन मामलों पर कार्यवाही के नाम पर बचती हुई दिखाई देती है। क्योंकि इन फक्कड़ भिखारियों के भेष में कौन कहां से आकर रह रहा है यह कोई नही जानता। सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जाता है कि यहां घाटों पर फरारी काटने वाले, कुछ तड़ीपार गंगा किनारे पड़े रहते है। जिनके रहने खाने पीने का इंतजाम यहां आराम से हो जाता है।

न्यूज उत्तराखंड प्रहरी की आप सभी से अपील है कि यदि आपको कोई भी संदिग्ध व्यक्ति गंगा घाटों के आसपास दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!