देहरादून, राजधानी देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 चलते 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा। जिसके तहत 1 दिसंबर को शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा। 2 और 5 दिसंबर को सुबह 06 बजे से 11.30 बजे तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा। 7 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 12 बजे तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा. 8 दिसंबर को 2 बजे से रात 9 बजे तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा। 9 दिसंबर को सुबह 5 बजे से 1बजकर 30 मिनट तक ट्रैफिक प्लान डायवर्ट रहेगा। हालांकि डायवर्ट समय को यातायात दबाव के अनुसार घटाया और बढ़ाया जा सकता है।

ऐसा रहेंगा ट्रैफिक डायवर्ट प्लान

. बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा।
. प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक और मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मण्डी से शहर की ओर भेजा जायेगा।
. सेलाकुई और भाऊवाला से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जायेगा।
. देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।

वहीं, देहरादून एसएसपी अजयसिंह ने भारी वाहनो से हो रही सडक दुर्घटनाओं के दृष्टिगत बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने दुर्घटनाओ के लिहाज से सवेंदनशील स्थानो पर भारी वाहनो के प्रवेश की समय सीमा निर्धारित कर दी है। दिन के समय संवेदनशील स्थानो पर भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित किया गया है। ये प्रतिबंध 1 दिसम्बर 2023 से लागू होंगे ।

इन क्षेत्रों में प्रातः 06 बजे से रात्रि 11 बजे तक भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित 

1️⃣- धर्मावाला
2️⃣- रानीपोखरी
3️⃣- सहसपुर
4️⃣- महाराणा प्रताप चौक रायपुर
5️⃣- ट्रांसपोर्ट नगर आई0एस0बी0टी
6️⃣- मसूरी डाईवर्जन
7️⃣- लालतप्पड
8️⃣- मालदेवता चौक

इन मार्ग पर प्रातः 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक भारी वाहनो के प्रवेश रहेंगे प्रतिबन्धित

1️⃣- धूलकोट तिराहा से प्रेमनगर से बल्लूपुर से जी0एम0एस0 रोड से कमला पैलेस तक मार्ग के दोनो ओर
2️⃣- आईटी पार्क से सहस्त्रधारा क्रासिंग से तपोवन तिराहा से रायपुर तक मार्ग के दोनो ओर
3️⃣- ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा से आशारोड़ी तक तक मार्ग के दोनो ओर ( मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने तक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!