उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
लक्सर। लक्सर पुलिस ने घर से नगदी के साथ ज्वैलरी चोरी करने वाली आरोपी महिला को पकड़ लिया। उसके पास से चोरी किया सामान बरामद कर लिया। आरोपी महिला घर में काम करने वाली महिला की सहेली निकली।
10 जुलाई को अनुज कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी निरंजनपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा उनके घर से नगदी व ज्वैलरी चोरी करने के संबंध में नामजद एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी महिला को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। महिला अमित उर्फ बन्टी निवासी भूरना कोतवाली लक्सर की रहने वाली है।
ये सामान किया बरामद
02 अदद अंगूठी पीली धातु, एक अदद चैन पीली धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक जोड़ी बच्चो के कडे, दो अदद सिक्के सफेद धातु, एक जोड़ी बिछुए सफेद धातु