हरिद्वार, “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ की तैयारियों के सम्बन्ध में संयुक्त सचिव भारत सरकार/प्रभारी अधिकारी डी. सेंथिल पांडियन ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान प्रभारी अधिकारी डी. सेथिल पांडियन ने यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाएं लाभार्थियों तक पहुंचना है। यह यात्रा देश भर में विकास और प्रगति को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है।

बुधवार को विकास भवन के सभागर में आगामी 23 नवम्बर से 26 जनवरी, 2024 तक संचालित यात्रा को लेकर आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं, जनपद में ग्राम पंचायत स्तरीय समितियों का गठन कर लिया गया है, तथा यात्रा का रूट चार्ट भी तैयार करने के साथ ही अधिकारियों और जन-प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जा चुका है। कैम्प के लिये स्थान का चयन कर लिया गया है, जहां आईईसी वैन पहुंचेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिस दिन आईईसी वैन निर्धारित ग्राम पंचायत आदि में पहुंचेगी, उस दिन वहां पर जन-प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे तथा पूर्व में क्रियान्वित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की तर्ज पर इसका खाका तैयार कर लिया गया है।

संयुक्त सचिव भारत सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिन लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अभी तक किन्हीं कारणों से नहीं मिल पाया है, तो उन्हें इसके तहत आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि आईईसी वैन जिस तिथि को जिस किसी भी स्थान पर पहुंचेगी, उसके सात दिन, तीन दिन तथा एक दिन पहले हमें उस स्थान पर क्या तैयारी करके रखनी है, इसका पूरा होम वर्क पहले से ही कर लिया जाये। उन्होंने ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ की जनपद द्वारा की गयी तैयारियों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, पीडी केएन तिवारी, एएसडीएम रूड़की विजयनाथ शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनीष दत्त, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश शर्मा, एआर कोआपरेटिव पीएस पोखरिया, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, सहायक निदेशक डेयरी, डीईएसटीओ नलिनी ध्यानी, सूचना अधिकारी एनआईसी यशपाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!