सुमित तिवारी, उत्तराखंड प्रहरी
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र के लालजीवाला बस्ती में युवक की हत्या में शामिल आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। हत्या में शामिल दूसरे व्यक्ति की गिरफ्तार के लिए दबिश जारी है। मामले में खुलासा हुआ कि ग्राहक के कोल्ड ड्रिंक खरीदने को लेकर दोनों दुकानदारों के बीच विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर आरोपी कैदार उर्फ खैरिया ने चाकू का वार कर पिता-पुत्र को लहुलुहान कर दिया था। गंभीर हालत में युवक की मौत हो गई थी। आरोपी ने नशे में हत्या को अंजाम दिया था।
17 जून— 2024 की रात लालजीवाला बस्ती में दुकानदारों के बीच कोल्ड ड्रिंक बेचने को लेकर हुए आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्षा के पिता-पुत्र पर चाकू से वार कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों (रामजीत व दिनेश) को जिला चिकित्सालय ले जाने पर पुत्र (दिनेश) को मृत घोषित कर दिया गया जबकी घायल पिता को चिकित्सक दल द्वारा एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया।
उपचार के उपरांत मृतक के पिता रामजीत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित केदार उर्फ खैरिया व अतर सिह की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी।
वहीं, गंभीर अपराध एवं पीड़ित पक्ष के आक्रोश को देशते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा तत्काल विशेष पुलिस टीम गठित कर हत्यारोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास व सम्भावित स्थानों से घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित करते हुए मुखबीर तंत्र को अलर्ट किया गया।
24 घण्टे के अन्दर अनावरण कर नामजद हत्यारोपी केदार उर्फ खैरिया को चमगादड टापू से वारदात में प्रयोग किए गए चाकू के साथ दबोचा लिया। पुलिस टीमें अब प्रकरण में वांछित 01 आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने इसे किया गिरफतार
केदार उर्फ खैरिया पुत्र बुधई निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपडी लालजीवाला हरिद्वार।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
एसएसआई सतेन्द्र बुटोला, एसआई युद्धवीर सिंह नेगी (चौकी प्रभारी रोडीबेलवाला), आरक्षी सुशील चौहान, बृजमोहन का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!