संवाददाता आनंद कश्यप दिनांक 04 नवंबर 2024

 

रुड़की। आबकारी कार्यालय के पास सिविल लाइन में अतिक्रमण हटाने गई तहसील प्रशासन और नगर निगम की टीम को लोगों के विरोध के चलते खाली हाथ लौटना पड़ा। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों की तहसील प्रशासन के साथ काफी बहस बाज़ी भी हुई जिसके चलते सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा बावजूद इसके नगर निगम और तहसील प्रशासन के अधिकारी अपना बुलडोजर लेकर बैरंग लौट गए।वहीं नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल तीन दिन का समय दिया गया है अगर अतिक्रमण कारी स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लेते हैं तो ठीक है नहीं तो तीन दिन के बाद पुलिस प्रशासन के साथ अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का काम किया जायेगा।

गौरतलब है कि सिविल लाइन आबकारी कार्यालय के पास पिछले लंबे समय से अतिक्रमण का मामला चला आ रहा है कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की गई लेकिन मामला सिविल कोर्ट में होने के चलते अधिकारी बैरंग लौट जाते थे।इस बार हरिद्वार विकास प्राधिकरण के वी सी अंशुल सिंह के आदेश पर आज एचआरडीए,नगर निगम और तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची जहां स्थानीय लोगों के साथ टीम की काफी नोक झोंक भी हुई इस दौरान कुछ अधिवक्ता और पार्षद बेबी खन्ना भी मौके पर पहुंचे थे।मौके पर हंगामा बढ़ने पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान नगर निगम की सहायक नगर अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।तीन दिन के बाद अगर अतिक्रमण नहीं हटता है तो टीम जेसीबी लगाकर अतिक्रमण को हटाने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!