फोटो— मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व मेयर मनोज गर्ग

उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। नगर निगम क्षेत्र हरिद्वार में बिजली की अघोषित कटौती होने से निवासियों की परेशानियों को लेकर हरिद्वार आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया। उन्होंने अवगत कराया कि बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाने से कटौती से निजात मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने अवगत कराया कि इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है। बिजली कटौती होने से जीवन मुश्किल हो जाता है। घरों में रहने वाले लोग हो गया व्यापारी सभी बिजली कटौती से प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 132 सब—स्टेशन भूपतवाला व ज्वालापुर सबस्टेशन की क्षमता में वृद्धि की आवश्यकता है। यदि दोनों सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ जाती है तो ​बिजली कटौती नहीं होगी। जगजीतपुर में घनी आबादी है और सबसे ज्यादा समय बिजली कटौती रहती है। ऐसे क्षेत्रों में कटौती होने से क्षेत्रों में ज्यादा समस्या होती है। बच्चों, बुजुर्ग के साथ सभी गृहणियों को प्रचंड गर्मी में दिन और रात गुजारना मुश्किल हो जाता है। इन सभी क्षेत्रों को बिजली कटौती मुक्त कराने के लिए भूपतवाला और ज्वालापुर ​सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है।
पूर्व मेयर मनोज गर्ग के क्षापन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उर्जा निगम के अधिकारियों से बात कर निजात कराने का आश्वासन दिया।
फोटो— मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व मेयर मनोज गर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!