Dehradun: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व शहर कांग्रेस कमेटी विकास नगर ने राज्य का 23वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी विकास शर्मा ने कहा जिन मूलभूत सिद्धांतों को लेकर उत्तराखंड राज्य की स्थापना की गई थी। आज तक वह कार्य पूरे नहीं हुए हैं मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को आज तक सजा नहीं मिली है। सरकार को चाहिए कि वह दोषियों को शीघ्र सजा दिलाई जिससे शहीदों के सपने साकार हो सके। उन्होंने अपने कहा कि सरकार शीघ्र भू कानून लाइव जिससे भूमिया खनन माफिया का तस्लीम तोड़ा जा सके। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विकासनगर द्वारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी प्रदेश सचिव उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी विकास शर्मा एवं अन्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिनव ठाकुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कितेश जायसवाल, सभासद नगर पालिका विकास नगर शमी प्रकाश, शहर अध्यक्ष सरवरपुर कांग्रेस कमेटी आशीष पुंडीर, सुरेंद्र शर्मा, अध्यक्ष डाकपत्थर संदीप भटनागर, डीके बनर्जी, समून, भाई गोपाल अरोड़ा, अक्षय, दीप, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!