( LABASNA) मसूरी मे सचिव सहकारिता डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम जी के निर्देश पर निबंधक सहकारी समितियां श्री अलोक कुमार पाण्डेय, जी के विशेष प्रयासो से उत्तराखंड रेशम फेडरेशन द्वारा 3 दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है। 21 फरवरी से शुरू हुई यह प्रदर्शनी 23 फरवरी तक रहेगी।

रेशम फेडरेशन के ब्रांड दून् सिल्क के उत्पादों का इस प्रदर्शनी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है।

भारतीय प्रशानिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा दून सिल्क  ब्रांड के उत्पादकों को खूब सराहा जा रहा है जिसके परिणाम यह की 2 दिन मे ही उक्त प्रदर्शनी मे लगभग 3 लाख मूल्य कर रेशमी और सह उत्पादों का विक्रय हो गया है।

निबंधक सहकारी समितियां श्री आलोक पांडे जी द्वारा बताया गया उत्तराखंड में आज रेशम फेडरेशन की ओर से छह से सात हजार किसानों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार से जोड़ा गया है। उत्तराखंड में भविष्य में रेशम फेडरेशन के माध्यम से 25 हजार किसानों को जोड़ा जाएगा। रेशम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच किसानों का चयन कर उन्हें पांच राज्यों कर्नाटक, उड़ीसा, केरल, महाराष्ट्र और असम के अध्ययन भ्रमण पर भेजा जाएगा।

प्रबंध निदेशक रेशम फेडरेशन आनंद  शुक्ल जी द्वारा बताया गया  प्रदर्शनी मे प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा  सुझाव प्राप्त हुए  जिन्हें अमल में लाया जाएगा  सिल्क के क्षेत्र में दून सिल्क उत्तराखंड का ब्रांड बनने जा रहा है साथ ही उत्तराखंड निर्मित  रेशम उत्पादों को भविष्य में देशभर में पहुंचाया जाएगा। सिल्क मार्क ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर रेशम फेडरेशन ब्रांड दून सिल्क जल्द ही “रेशम घर” स्टॉल खोलने जा रहा  शीघ्र ही इस सेल काउंटर के साथ फेडरेशन के अन्य सेल काउंटर पर राष्ट्रीय स्तर पर सिल्क सेक्टर में कार्य करने वाली संस्था सिल्क मार्ग ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर देशभर के विभिन्न डिजाइनों जो अलग-अलग राज्यों में विशिष्ट शैली में बने होंगे उन्हें भी रेशम फेडरेशन के ब्रांड दून सिल्क के सभी आउटलेट में खरीदा जा सकेगा जिसके लिए बहुत जल्द सिल्क मार्क के साथ “रेशम घर” के स्टॉल खोले जाने प्रस्तावित है।

प्रबंधक रेशम फेडरेशन मातबर कंडारी ने बताया कि अब रेशम फेडरेशन के ब्रांड दून सिल्क को सिल्क मार्क लेवल मिल चुका है सिल्क मार्क मिलने से दून सिल्क ब्रांड की विश्वसनीयता और बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!