भारत में सिंध क्षेत्र की भी रहे सहभागिता: संत युधिष्ठिर

सप्त सरोवर स्थित शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर पीठाधीश्वर एवं अखिल भारतीय सनातन परिषद के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत डॉक्टर युधिस्टर लाल जी महाराज ने राम मंदिर के इतिहासिक जल अभिषेक के लिए सिंध से पवित्र सिंधु जल को श्री राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय को देते हुए कहा के भारतीय सभ्यता व संस्कृति की प्रतीक पूज्य शदाणी दरबार तीरथ का सदैव यही प्रयास रहता है कि वह हिंदू धर्म के हर महान पर्व पर अखंड भारत के सिंध क्षेत्र की भी सहभागिता रहे और इसी कड़ी में आज श्री राम मंदिर जल अभिषेक कार्यक्रम में सिंधु नदी का जल सम्मिलित कर अखंड भारत की परिकल्पना को साकार होते देख रहे हैं संत युधिष्ठिर लाल जी ने कहा के सिंधु से ही हिंदू बना है और हिंदू और. सिंधु को सदैव साथ रखने के लिए विगत 40 वर्षों से indo-pak एग्रीमेंट के अंतर्गत भारत-पाक तीरथ यात्रा का आयोजन होता है वह हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी में सिंधु और गंगा का मिलन होता है 2021 के हरिद्वार महाकुंभ में कुंभ कलश में सिंधु का जल एवं सरस्वती की मिट्टी शदाणी दरबार तीरथ द्वारा कुंभ कलश के लिए उपलब्ध कराई गई थी संत युधिष्ठिर लाल जी ने कहा कि विश्व की अनेक नदियों का कलश में समा कर अयोध्या आना एक अद्भुत एवं ऐतिहासिक क्षण है और हमें बड़ा गौरव है के हम श्री रामचंद्र के ननिहाल छत्तीसगढ़ एवं वेदभूमि सिंधु का प्रतिनिधि बनकर श्री राम के दरबार में आए हैं और हमें पूर्ण विश्वास है के हमारी इस सेवाओं से अखंड भारत वह कल्पना पूर्ण होगी एवं सनातन का ध्वज विश्व के पटल पर सदैव लहराता रहेगा ।

ज्ञात रहे के इस कार्यक्रम में अमेरिका चीन उज़्बेकिस्तान सिंध पाकिस्तान अफगानिस्तान इंडोनेशिया सहित 155 देशों की पवित्र नदियों से जल लाकर श्री राम मंदिर का जल अभिषेक किया जाएगा, कार्यक्रम में विशेष रुप से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक दिनेश कुमार, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा रामलाल,इंद्रेश कुमार सहित अनेक देशों के राजनीतिक एवं प्रतिनिधि मंडल आदि उपस्थित रहे।

The post अयोध्या में श्रीराम मंदिर में जलाभिषेक कार्यक्रम में शदाणी पीठाधीश्वर ने लिया भाग appeared first on News1ki4.

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!