हमारे संवाददाता 

 

उत्तरकाशी। जिले में आगामी 3 से 5 मार्च तक पल्स पोलियो अभियान का संचालन किया जाएगा। इस अभियान के दौरान जिले में स्थापित 344 बूथों पर एवं घर-घर जाकर 36071 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत दो साल के बाद आयोजित किए जा रहे इस अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए जिले व देश से पोलियो उन्मूलन को पुख्ता करने के लिए सभी जनपदवासियों से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है।

 राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में आगामी 3 से 5 मार्च तक संचालित किए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान के दौरान 3 मार्च को 344 बूथों के साथ ही 4 ट्रांजिट टीमों व 4 मोबाईल टीमों के माध्यम से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। जबकि 4 एवं 5 मार्च को पोलियो टीकाकरण दलों द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को दवा की खुराक दी जाएगी। 

जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि इस अभियान को कामयाब बनाने में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों, आशाओं, शिक्षको व छात्रों के साथ ही गैर सरकारी संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिस पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्धता से जुटने का आह्वान करते हुए जिलाधिकारी ने अभियान को सफल बनाने हेतु जन-प्रतिनिधियों के साथ ही समाज के सभी वर्गों से सहयोग करने की अपील की है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एस रावत ने बताया है कि अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में छः जोन बनाए गए हैं और 1631 कार्मिकों को इस अभियान में तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!