हरिद्वार, लोक सेवा आयोग की ओर से अधिशासी अधिकारी और कर व राजस्व निरीक्षक परीक्षा सम्पन्न कराई गई। जिसके तहत पूरे प्रदेश में 219 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। परीक्षा के प्रधम सत्र में 66.28 और द्वितीय सत्र में 66 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार, के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक परीक्षा-2023 का आयोजन रविवार 26 नवम्बर को दो सत्रों में (प्रातः 09 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक एवं अपराह्न 01 बजे से सांय 04 तक) किया गया।

यह परीक्षा पूरे प्रदेश के 13 जनपदों के 20 नगरों के 219 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 84878 अभ्यर्थियों में से प्रथम सत्र में 56262 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 28616 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार प्रथम सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत 66.28 है। द्वितीय सत्र में 56017 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 28861 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार द्वितीय सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत 66.00 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!