उत्तरकाशी, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने सिलक्यारा का दौरा कर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला व मुख्य सचिव एसएस संधू बैठक की। बैठक में रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों के साथ चर्चा की।

प्रधान सचिव ने सुरंग का दौरा कर वहां फंसे श्रमिकों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फंसे हुए श्रमिकों के परिवारों से भी बात की। साथ ही श्रमिकों को भेजी जा रही खाद्य सामग्री की भी रिपोर्ट ली।

रिस्क्यू ऑपरेशन में लगे अंतरराष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नाेल्ड डिक्स ने कहा कि हम प्रगति कर रहे हैं। हम जो प्रगति कर रहे हैं उससे मुझे टीम पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैन्युअल ड्रिलिंग अभी शुरू नहीं हुई है जैसे ही इसे शुरू किया जाएगा, हम जल्दी कामयाबी की ओर बढ़ेंगे।

पूर्व इंजीनियर-इन-चीफ और बीआरओ के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह (रिटायर्ड) ने कहा कि क्षतिग्रस्त पाइप के 1.5 मीटर हिस्सा को निकालने का प्रयास जारी हैं। इसे हटाने, मजबूत करने और मलबा हटाने के बाद सेना की मदद से कुशल मजदूर इसमें जाएंगे। हमें उम्मीद है कि यह जल्द ही किया जाएगा।

वही, माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने बताया कि ऑगर मशीन का सारा मलबा हटा दिया गया। मैन्युअल ड्रिलिंग संभवतरू तीन घंटे के बाद शुरू होगी। हमें 9 मीटर हाथ से सुरंग बनाने का काम करना है। यह निर्भर करता है जमीन कैसे व्यवहार करती है। जल्दी हो सकता है या थोड़ा लंबा हो सकता है। अगर हम कुछ जालीदार गर्डर से टकराते हैं। तो हमें जाली गर्डर को काटना होगा, लेकिन हमें विश्वास है कि हम इससे पार पा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!