हरिद्वार, फेरुपुर क्षेत्रान्तर्गत गन्ने के खेत में मिले अज्ञात शव की पहचान करते हुए मात्र 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। मर्डर कर फरार होने की जुगत में लगे हत्यारे अभियुक्त को पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है।
पुलिस के अनुसार, फेरूपुर में गन्ने के खेत में अर्द्धनग्न हालत में मिले मृतक की पहचान जनपद देहरादून निवासी युवक के तौर पर होने पर मृतक के भाई की तहरीर पर थाना पथऱी में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर गठित पथरी पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरा फुटेज एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर हत्यारे तक पहुंची।
पूछताछ में जानकारी मिली कि आरोपी युवक ने एक साथ नशा करने के बाद मृतक के गाली-गलौच करने पर यह कदम उठाया। मृतक को मरा हुआ समझकर अभियुक्त ऋतिक पुत्र अमर सिंह निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार चुपचाप पैदल-पैदल ही अपने घर वापस आ गया था।
मात्र 24 घंटे के भीतर थाना पथरी पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे पर स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की कार्रवाई पर खुशी व्यक्त की गई।