कोटद्वार, फेसबुक मित्र बनकर स्टॉक मार्केट में प्रोफिट दिलाने के नाम पर लगभग 3 करोड़ के ऑनालईन फ्राड में एक आरोपी को पुलिस नें राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, कोटद्वार निवासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक महिला से फेसबुक मित्र बनकर स्टॉक मार्केट में प्रोफिट दिलाने के नाम पर विभिन्न एप डाउनलोड करवाकर कुल 65,09,550 रुपये की धोखाधडी की गई।
उत्तराखण्ड साईबर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त टीम गठित कर जांच प्रारम्भ की। अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने अभियुक्त को राजस्थान से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त ने अभी तक की जांच में प्रकाश में आया है कि अभियुक्तगणों पर पूरे देश भर से 74 शिकायते दर्ज है तथा इनके द्वारा लगभग 03 करोड की ठगी की गई है।