शगुन कपिल एडवोकेट ने कहा कि बेटी समाज की एक अभूतपूर्व देन है 

भेल ई.एम.बी हरिद्वार द्वारा संचालित विद्यालय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 में आज अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर खुशी जताई तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी । क्योंकि इस स्कूल के बंद करने के आदेश को अभिभावकों चित्रलेखा आदि ने हाई कोर्ट नैनीताल में चुनौती दी थी, जिसका माननीय हाईकोर्ट से स्थगन आदेश प्राप्त हो गया है। आदेश की प्रति भी सभी अभिभावकों को दिखाई गई है सभी को संबोधित करते हुए हरिद्वार की अधिवक्ता सहयोगी नैनीताल  शगुन कपिल एडवोकेट ने कहा कि बेटी समाज की एक अभूतपूर्व देन है इस को पढ़ाने के लिए एक अच्छे विद्यालय की आवश्यकता है

 

अतः बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सिद्धांत का सभी को पालन करना होगा, यह सभी छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा। पार्षद व अधिवक्ता हितेश कुमार व पार्षद सुनील पांडे ने कहा यह विद्यालय बहुत लंबे समय से ऊंचे स्तर की शिक्षा देता रहा है जो समाज के लिए बहुत आवश्यक है तथा प्रबन्धिका से साथ-साथ कहा कि सभी को समुचित प्रबन्धन देकर शिक्षा का स्तर उठाएं। छात्र-छात्राओं को भी पूरी मेहनत के साथ कार्य करने के लिए कहा जिससे उनका नाम प्रदेश, देश व राष्ट्र में फैले तथा विद्यालय का नाम भी ऊंचाइयों तक जाए।

 

 

समाजसेवी एवं भाजपा की पूर्व जिला अध्यक्ष रीता चमेली व रेनू शर्मा ने कहा कि भेल हरिद्वार हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है तथा आसपास के क्षेत्रों में भी सभी स्कूलों में अभूतपूर्व योगदान किया है आज भी जो यह महारत्न कर सकता है वह कोई भी संस्था करने का सोच भी नहीं सकती है मैं प्रबंधिका से कहना चाहती हूं कि विद्यालय का सभी क्षेत्रों में ध्यान रखते हुए इसकी प्रगति के लिए कार्य करें क्योंकि यहां के छात्र विभिन्न क्षेत्रों जैसे आईपीएस, मेडिकल प्रशासनिक सेवाओं में जा चुके हैं। अंत में पार्षद चंद्रभान ने सभी भेल यूनियन को धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कार्य सभी भेल कर्मचारियों के सहयोग से हुआ है सभी का कर्तव्य है कि इस पुनीत कार्य में अपनी आहुति डालकर राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लें तथा इसको आगे बढ़ाएं

 

 

उपस्थित अभिभावकों में रीता चमोली, चित्रलेखा, मनु शर्मा, रेनू शर्मा, ममता देवी ,अंजना ,सुमन, राजेश कुमार ,संदीप कुमार, संजू, ममता थपलियाल ,सुशील कुमार, मीनाक्षी गौतम, अंशिका बघेल, राधिका ,अर्पित बघेल, लक्ष्य गौतम ,शिवराज सिंह ,आरोही रस्तोगी ,अनन्या ,संगीता देवी, साक्षी ,ऋषभ ,रेखा शर्मा ,खुशी शर्मा ,अशोक शर्मा ,कनिका शर्मा, साक्षी शर्मा ,शोभा देवी, नितेश सिंह, उमा देवी ,पिंकी शर्मा, कार्तिकेय, उमेश कविता, सलोनी,मीनू,दीपाआदि उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!