शदाणी दरबार में तीन दिवसीय बरसी महोत्सव हुआ संपन्न

मंगलवार को अपने देश वापसी करेंगे पाकिस्तनी तीर्थ यात्री

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में सप्तसरोवर ​स्थित शदाणी दरबार तीर्थ के सप्तम पीठाधीश्वर संत राजाराम साहिब 63वीं बरसी पर आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव सोमवार को संपन्न हो गया। महोत्सव में पहुंचे पाकिस्तानी हिन्दू श्रद्धालुओं के जत्थे ने तीसरे दिन धर्मनगरी के वि​भिन्न मंदिरों में दर्शन कर पूजा अर्चना की और शाम को हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में हिस्सा लिया। गंगा मैया के जयकारे लगाकर भ​क्ति में रंगे नजर आए।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए 306 हिन्दू श्रद्धालुओं के जत्थे ने दो दिन तक शदाणी दरबार में आयोजित बरसी महोत्सव में हिस्सा लिया। संत समागन और कलश यात्रा निकालकर सिंधु नदी का जल मां गंगा में लाकर दोनों का मेल कराया। वि​भिन्न धार्मिक कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गए। जिसके बाद गोविंद मखीजा, मंसाराम, श्रीचंद कपूर, सुरेंद्र लाल, अजीत शदाणी, नानिक राम, माता दीपिका शदाणी, इजना देवी, रेखा देवी, सुरा बाई, रेशमा देवी, रा​धिका, बेबी बाई, माया बाई, लाजी बाई, साना देवी, जयवती देवी समेत पूरे जत्थे ने कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर, मनसा देवी मंदिर, चंडीदेवी मंदिर, द​क्षिण काली मंदिर समेत वि​भिन्न प्राचीन मंदिरों के दर्शन किए। शाम को हरकी पैड़ी पर मां गंगा के दर्शन कर गंगा आरती में शामिल होकर गंगे मैया के जयकारे लगाए।

 

शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत डॉ. यु​धि​ष्ठिर लाल ने बताया कि तीन दिवसीय बरसती महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हो गया है। पाकिस्तान के सिंध से आए सभी तीर्थ यात्रियों ने पूरी श्रद्धा के साथ हरिद्वार में आकर कार्यक्रम में भाग लिया और तीर्थ स्थलों के दर्शन किए। हर साल पाक से हिन्दू श्रद्धालुओं का जत्था भारत आता है। शदाणी दरबार के कार्यक्रम में पहुंचा है। मंगलवार को जत्था अपने वतन के लिए वापसी करेगी।

 

The post पाकिस्तानी श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन कर आरती में हुए शामिल appeared first on News1ki4.

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!