देहरादून। राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार गयी पुलिस टीम ने कल रात राजेपुर थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर से एक मुख्य आरोपी अखिलेश उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी निवासी ग्राम बसंतपुर थाना बांझपट्टी जिला सीतामढ़ी बिहार, उम्र 24 वर्ष को एक स्कॉर्पियो वाहन सहित पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।
पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपी अभिषेक ने बताया कि वह रायगंज पश्चिम बंगाल में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई 30 करोड़ रुपए कीमत की ज्वैलरी डकैती की घटना में भी उसकी अहम भूमिका थी। जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी व रायगंज में हुई घटना के बारे में पश्चिम बंगाल पुलिस दे दी गयी।
आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पश्चिम बंगाल पुलिस बिहार पहुँचकर दून पुलिस की हिरासत में आरोपी अभिषेक से रायगंज में डकैती की घटना के संबंध में पूछताछ की गईं। आरोपी अभिषेक को आज ट्रांजिट रिमांड के लिए बिहार में न्यायालय में पेश किया जाएगा। पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी और घटना का खुलासा करने के लिए दून पूलिस को धन्यवाद दिया।