हरिद्वार- भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा की अगुवाई में नई दिल्ली जंतर मंतर पर लंबे समय से अपनी न्याय संगत मांगों के लिए गांधीवादी तरीके से आंदोलन चला रहे महिला पहलवानों के समर्थन में भगत सिंह चौक पर अमर शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर धरना प्रदर्शन कर दिल्ली पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव संजय चोपड़ा, उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा ने संयुक्त रूप से ई-मेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को ई-मेल द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आंदोलनकारी पहलवानों पर दिल्ली पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न शोषण व पहलवानों द्वारा आरोपित किए गए सांसद बृज भूषण शर्मा सहित कुश्ती महासंघ भंग किए जाने की मांग को भी प्रमुखता से दोहराया।

 

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा दिया गया था वह नारा कहीं भी फलीभूत होता दिखाई नहीं दे रहा है आज काफी समय से देश का गौरव महिला पहलवान अपनी न्याय संगत मांगों को लेकर गांधीवादी तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन के माध्यम से बात सुननी तो दूर दिल्ली पुलिस द्वारा उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी यदि शीघ्र ही भारत सरकार द्वारा कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो भारी संख्या में देशभर के किसान दिल्ली कूच करेंगे और पहलवानों के समर्थन में बड़े आंदोलन चलाए जाएंगे।

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा निष्पक्ष रूप से देश की जनता के इंसाफ किया है ऐसे में आरोपित सांसद के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर गिरफ्तारी किया जाना न्याय संगत होगा।

 

एक दिवसीय धरने का संचालन कर रहे राष्ट्रीय महासचिव संजय चोपड़ा, प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा की गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पहले कुश्ती महासंघ भंग कर हाई कोर्ट के सेटिंग जज से पूरे प्रकरण की जांच कराए जाना न्यायसंगत होगा। उन्होंने कहा जांच की रिपोर्ट आने के उपरांत जनता के सामने सच्चाई जगजाहिर हो सकेगी। उन्होंने यह भी कहा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आगामी भांवी रणनीति बनाकर चरणबद्ध तरीके से संघर्ष किए जाएंगे ।

 

इस अवसर पर धरने को संबोधित करते मीडिया प्रभारी रमेश चौहान, संयुक्त मंत्री शशि गिरी, जिला अध्यक्ष अक्षय चौधरी, मेहरबान सिंह, संयुक्त मंत्री चिरंजीवी सहगल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव थपलियाल, आजम खान यामीन, आशुतोष खुराना, तेजपाल सिंह आदि ने मुख्य रूप से संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!