हमारे संवाददाता दिनांक 23 अप्रैल 2023

वीकेंड और छुट्टियों के चलते इन दिनों पर्यटक स्थल गुलजार नजर आ रहे है। चाहें हरिद्वार हो, देहरादून हो, मसूरी हो, नैनिताल हों या फिर चारधाम यात्रा ही क्यों न हो, बहुत सी जगह ऐसे हालात है कि 1 किलोमीटर का सफर तय करने में कई कई घंटो का सफर तय करना पड़ रहा है। यदि आप भी इन जगहों पर जाने की सोच रहे है तो पहले ये ख़बर खास आपके लिए है।

 

मसूरी में रविवार के दिन सैलानियों की बंपर भीड़ उमड़ी है। किंक्रेग से माल रोड, लाइब्रेरी चौक, केंपटी रोड तक लगा लंबा जाम लगा हुआ है। यहां के 80% होटल फुल हो गए हैं। पुलिसकर्मियों को चौक चौराहों पर जाम खुलवाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

 

 

पहाड़ों की रानी मसूरी में यातायात व्यवस्था और जाम के झाम से निजात दिलाने को देकर उत्तराखंड सरकार मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में पार्किंग और निर्माण कर रही है। परंतु उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा 32 करोड से निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग भी हाँफ रही है। वीकेंड पर यह समस्या और भी ज्यादा हो जा रही है।

 

उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से 13 वित्त आयोग के अंतर्गत देहरादून मसूरी मार्ग में पेट्रोल पंप के पास 3195.38 की लागत से मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण कराया गया था 29 मार्च 2015 को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से 212 कारों की क्षमता वाली मल्टीलेवल कार पार्किंग का शिलान्यास भी किया गया था। लेकिन अब यह पार्किंग भी छोटी पड़ती दिखाई दे रही है।

और यह स्थिति नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून, और चारधाम यात्रा का भी है। इसलिए यदि आप इन क्षेत्रों में भ्रमण करने की सोच रहे है। तो इत्मीनान से समय निकाल कर आएं।  क्योंकि कई जगह 1 किलोमीटर का सफर कई कई घंटो का होता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!