हर की पौड़ी पर सिख भेष धारण किए मुस्लिम जावेद हुसैन, दे रहा ब्राह्मणों को गाली, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, जिम्मेदार अधिकारी मौन ?

 

आपको बताते चलें कि यह वीडियो हर की पौड़ी पर रात का बना है। जिसमे लंबी दाढ़ी और सिर पर सिखों की तरह पगड़ी लपेटे हुए एक मुस्लिम शख्स जोकि अपना नाम जावेद हुसैन बता रहा है। वह नशे में लग रहा है। और हर की पौड़ी को अपने पुरखों की जागीर बताते हुए ब्राह्मणों को अनैतिक शब्दों का प्रयोग कर रहा है। जिसमे साफ साफ देखा जा सकता है कि मुस्लिम युवक एक धर्म के खिलाफ खुलकर अप शब्द बोल रहा है। जिससे हरिद्वार के पंडा (ब्राह्मण) समाज में रोष व्याप्त है। 

कमाल की बात है कि ऐसे सैंकड़ों की संख्या में एक विशेष समुदाय के लोग है जो कि नाम बदलकर हर की पौड़ी के चारों ओर अपना व्यवसाय कर रहे है। और गंगा जी के क्षेत्र के आसपास माहौल खराब करते हुए मिल जाते है। जिस पर जिला प्रशासन को सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है ताकि यहां का आपसी सौहार्द खराब न हो।

 

 

देखिए वीडियो 

 

 

#हरिद्वार #uttarakhand #prahari #bjp #breaking #breaking_news #uk #up #उत्तराखंड #प्रहरी #हरकीपौड़ी #गंगा #गंगाघाट #गंगा_नदी #गंगाआरती #हिंदू #हिन्दु #मुस्लिम #ब्राह्मणवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!