हमारे संवाददाता
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में व्यापार बंधुओं की बैठक में कई मुद्दों का निस्तारण हुआ तो वही विभागीय प्रमुखों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। चेतावनी दी कि अगली बैठक में उपस्थित न होने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
जिला व्यापार बन्धु की एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक भी उपस्तिथ रहे। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमे मुख्यतः, नगर निगम, यातायात, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, अतिक्रमण के मुद्दों पर संजीदगी से चर्चा हुई। पुलिस विभाग से सम्बंधित मुद्दों पर पुलिस अधीक्षक नगर ने जवाब देते हुए हुई कार्रवाई से अवगत कराया। मुख्य मुद्दों में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पंजीकृत -सहारनपुर के महानगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता व युवा संगठन मंत्री कन्हैया सिंगल आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए उनके निस्तारण की बात की। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को एजेंडे के सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र से शीघ्र कराए। नगर पुलिस अधीक्षक ने अतिक्रमण के लिए यातयात निरीक्षक को उचित निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बैठक के संयोजक को निर्देश देते हुए कहा कि अगली बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया जाना सुनिश्चित करे कि वह बैठक में उपस्थित हो अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर निगम, विद्युत विभाग, जीएसटी विभाग, स्मार्ट सिटी, व यातायात निरीक्षक अमित नागर, लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारी व मुख्यतः प्रणव सक्सेना जीएसटी विभाग उपस्थित रहे।