बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे 
अवैध रूप से चल रही बिजली का कनेक्शन भी कटवाया
निगम के आधिकारियों की ही मिलीभगत से चल रहा था खेल 
मौके पर मिले रजिस्टर में कई भाजपा पार्षदों के नाम है दर्ज
कांग्रेस ने लगाया भाजपाइयों पर अवैध कब्जा करने के आरोप

रोहित वर्मा / उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,

हरिद्वार। देवपुरा चौक के पास स्थित बीजेपी के पूर्व कार्यालय के साथ नगर निगम की संपत्ति पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए मेयर अनिता शर्मा और विधायक रवि बहादुर ने छापा मारा। इस दौरान बिजली अधिकारियों को मौके पर बुलाकर अवैध तरीके से लिया गया बिजली कनेक्शन को कटवाया गया और संपत्ति पर ताला लगाकर चाबी निगम अधिकारियों को सौंपी गई।
आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा गैर कानूनी तरीके से संपत्ति पर कब्जा करवाया हुआ है जिसमे बिजली की भी चोरी हो रही है। बीजेपी अधिकारियों के माध्यम से सरकारी संपत्तियों पर कब्जे करवा रही है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि निगम अधिकारी बिना बोर्ड को विश्वास में लिए कार्य कर रहे। जिन्हे संपत्ति दी गई उनके पास कोई कागजात नही। है। संपत्ति में धूप, अगरबाती, थैले बनाने की फैक्ट्री लगाई गई है जो कि बिजली भी चोरी कर रही।
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि सरकारी संपत्तियों पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। उक्त संपत्ति को कांग्रेस कार्यालय के लिए मांगा गया लेकिन अधिकारियों द्वारा नहीं दिया गया। अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से संपत्ति तो दी ही साथ ही बिजली की चोरी भी करवा रहे।
इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, पार्षद सोहेल कुरेशी, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद राजीव भार्गव, पार्षद प्रतिनिधि तासीन, अनिल भास्कर, हरद्वारी लाल, हिमांशु बहुगुणा, सुनील कुमार, जतिन हांडा, शुभम अग्रवाल, गौरव चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!