-ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित एक टूर्नामेंट में भाग लिया

 

-विद्यार्थियों ने इस विषय पर मनमोहक नाटिका एवं मधुर गीत प्रस्तुत किया

 

हमारे संवाददाता दिनांक 25 जुलाई 2023

 

हरिद्वार। ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित एक टूर्नामेंट में भाग लिया। कक्षा 11 द्वारा आयोजित असेंबली का विषय ‘सिविक सेंस’ था। विद्यार्थियों ने इस विषय पर मनमोहक नाटिका एवं मधुर गीत प्रस्तुत किया। असेंबली के दौरान, उत्कृष्ट छात्रों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए “स्टूडेंट ऑफ़ द मंथ” प्रमाणपत्र प्राप्त हुए। इसके अलावा, स्कूल की जिम्नास्टिक टीम ने 16 जुलाई को ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित एक टूर्नामेंट में भाग लिया। टीम ने असाधारण प्रदर्शन किया, जिसमें आठ छात्रों ने अगस्त में रुद्रपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।

 

 

सब-जूनियर वर्ग में विजेता इस प्रकार थे।

स्टीफन निर्मल पॉल – प्रथम स्थान

अकुल छाछरिया – दूसरा स्थान

वियान अग्रवाल – तीसरा स्थान

कनव सहनी – दूसरा स्थान

शाश्वत आनंद – तीसरा स्थान

जूनियर वर्ग में, निम्नलिखित छात्रों ने अपने संबंधित स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया।

शौर्य अग्रवाल – पैरेलल बार्स में प्रथम स्थान

आदित्य मांगलिक – फ्लोर एक्सरसाइज में दूसरा स्थान

इशगुन सिंह – टेबल में दूसरा स्थान

रणवीर टंडन – वॉल्टिंग टेबल में तीसरा स्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!