हरिद्वार, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के रीजनल कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में आर्थिक विकास, निवेश प्रोत्साहन व रोजगार के अवसर सृजित किये जाने तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को निवेश हेतु आकर्षित करने के उद्देश्य से 8 व 9 दिसम्बर को देहरादून में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जनपद हरिद्वार व देहरादून को  10000 करोड़ का एम.ओ.यू. हेतु लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष जनपद हरिद्वार एवं जनपद देहरादून में 304 एम.ओ.यू. धनराशि  37820.47 करोड़ के प्रस्ताव हस्ताक्षर किये गये।

हरिद्वार आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जीटीएसपी का आंकलन कर रहे है। राज्य में एक बार फिर से उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे यहां के नौजवानों को रोजगार मिल सकें और पलायन कम हो। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्ररेणा से हम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा सभी प्रस्तावित एमओयू का आंकलन करके उसे धरातल पर उतारने के लिए उनकी सरकार काम कर रही है। साथ ही उदय नाम के एप के चालू होने से लोगों को घर बैठे ही अपने मानचित्र स्वीक्त करने में आसानी होगी।

वही, उत्तरकाशी सिलकयारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री ने बताया कि रेस्क्यू कार्य अपने अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार फोन कर रेस्क्यू ऑपरेशन की अपडेट ले रहे है। साथ ही केंद्र की एजेंसियां भी राज्य सरकार के साथ मिलकर टनल रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने में जुटे है।

इस अवसर पर सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व कैबिनेट मंत्री, नगर विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरन चौधरी, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल, अध्यक्ष शिवालिक नगर पालिका राजीव शर्मा, सचिव मुख्यमंत्री, नियोजन आर. मीनाक्षी सुन्दरम, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिहं गर्ब्याल, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार प्रतीक जैन, मुख्य विकास अधिकारी देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल, महाप्रबन्धक सिडकुल पूरण सिंह राणा, जनपद के औद्योगिक संगठन सिडकुल, भगवानपुर एवं रूडकी तथा उद्योगपतियों सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!