उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / 17 अप्रैल 2023
एजेंसी। माफिया अतीक अहमद को भले ही सुपुर्द-ए-खाक किया जा चुका हो, लेकिन उसके खौफ की कहानियां एक के बाद एक सामने आ रही हैं। अतीक का इतना आतंक था कि एक बार उसने गांधी परिवार की ही जमीन पर कब्जा कर लिया था। वो भी तब जब केंद्र में सत्ता कांग्रेस की थी।
अतीक और उसका परिवार इतना दुर्दांत अपराधी था कि एक बार उसने प्रयागराज में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की रिश्तेदार की जमीन पर कब्जा कर लिया था।
बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के दखल देने के बाद अतीक ने उस जमीन को छोड़ा था। यदि कोई आम शक्स होता तो आप समझ जाइए उसके साथ क्या होता ? इस हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इलाके में अतीक, अशरफ के साथ पूरे परिवार का कितना खौफ रहा होगा।
दरअसल यह पूरा मामला आज से 16 साल पहले साल 2007 का है। यह सबको पता है कि गांधी-नेहरू फैमिली का प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) से पुराना नाता है। गांधी परिवार का आनंद भवन भी यहीं है। सोनिया गांधी के ससुर फिरोज गांधी के बहनोई के भतीजे की पत्नी वीरा गांधी की संपत्ति सिविल लाइंस इलाके में थी।
वहां के पैलेस थिएटर के पीछे वीरा गांधी की जमीन थी, जिसकी उस समय कीमत काफी ज्यादा थी। इस जमीन पर अतीक अहमद की बुरी नजर पड़ गई। बताया जाता है कि उसने इस जमीन पर कब्जा करने का फैसला कर लिया। सबसे पहले उसने उस जमीन की बगल वाली को खरीदा और उसके जरिए वीरा गांधी की जमीन को कब्जाने की कोशिश में जुट गया।